समाज जागरण दीपक सरकार
अपराध रोकने के लिए छतरपुर विकास मंच, व्यवसायी संघ और फुटपाथ विक्रेता संघ ने एसडीपीओ से की मुलाक़ात
छतरपुर: शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ने से शहर में दहशत व्य्याप्त है, कब कौन अपराधियों का निशाना बन जाए इसका डर लोगों को सताने लगा है।
जी हां छतरपुर में जिस तरह से हत्या, चोरी और डकैती जैसी कई घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालिया दिनों स्वर्ण व्यवसायी अशोक सोनी के दुकान का शटर का ताला तोड़कर लगभग चालीस लाख की चोरों ने चपत लगाई है। कुछ दिन पहले भी चोर उनसे चिरु के पास लाखों के आभूषण लूट चुके हैं। हालांकि पुलिस ने चोरी का कुछ आभूषण बरामद करने और कुछ अपराधियों को पकड़ने में सफल रही है। आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर छतरपुर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता चुनमून, व्यवसायी संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद और फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर के नेतृत्व में एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि छतरपुर में हुए चोरी, हत्या और लूट की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस शीघ्र करे ताकि व्यवसायी और आमलोग चैन की सांस ले सकें। सौंपे गए ज्ञापन में अशोक सोनी, बृजबिहारी सोनी, महेश सोनी, कमलेश सोनी, दिनेश सोनी के साथ हुए आपरधिक घटनाओं की भी जानकारी दी गयी है। साथ ही गत वर्ष घटे शुभम गुप्ता और सन्तोष गुप्ता हत्याकांड के रहस्योद्घाटन की भी मांग की गई है। मांगपत्र में यह भी कहा गया है कि लगभग दो महीनों में एक दर्जन से भी ज्यादा घरों को चोरों ने निशाना बनाया है, लेकिन अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं। लोगों ने एसडीपीओ से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरविंद चुनमून ने कहा कि प्रशासन अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करे ताकि शहर में अमन चैन कायम रहे, दिनदहाड़े हुए कई बआपरधिक घटनाओं से।लोगों में दहशत है। वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने कहा है कि आपराधिक घटनाएं नहीं रुकी तो नगर के व्यवसायी आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।
एसडीपीओ ने प्रतिनिधीमण्डल को आश्वस्त किया कि सभी अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे, पुलिस पूरी तत्परता के साथ अनुसंधान में जुटी है, कई सफलताएं पुलिस को मिली भी हैं।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अरविन्द चुनमून, वीरेंद्र प्रसाद, गौतम सागर, अशोक सोनी, बृजबिहारी सोनी, रितेश सोनी, विशाल सिंह, मुकेश, राकेश, मनोज सोनी, अयोध्या प्रसाद, महेश सोनी शामिल थे।
