छठ व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

समाज जागरण रंजीत तिवारी

रामेश्वर वाराणसी

लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने रामेश्वर वरुणा के पावन तट पर श्रद्धा एवं आस्था के साथ स्नान एवं खरना किया था। काफी संख्या में व्रतियों ने अपने घरों में भी खरना किया। वहीं गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठव्रती पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को छठ का दूसरा अर्ध्य दिया जाएगा। इसके साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व समाप्त हो जाएगा।
छठ महापर्व को लेकर रामेश्वर के वरुणा घाट सहित बरेमा, चौखण्डी,जंसा, खरगूपुर
तालाबों के किनारे भव्य तैयारी की गई है। छठव्रतियों ने दिनभर उपवास करने के बाद शाम को वरुणा और अमृत सरोवर के पावन तट पर स्नान किया।वही रामेश्वर वरुणा घाट किनारे व्रतियों के आने का सिलसिला दोपहर बाद से ही शुरू हो गया। नदी किनारे आने वाले अधिकांश लोग अपने-अपने वाहन से पहुंच रहे थे। इसके अलावा घाट पर बसे मोहल्ले के लोग पैदल की नदी की धारा तक पहुंच रहे गए थे।घाट पर प्रकाश और ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित व्रतियों के लिए स्थानीय प्रशाशन और ब्लाक अधिकारियों के तरफ अन्य व्यवस्था किया था।

Leave a Reply