दैनिक समाज जागरण अमित कुमार काराकाट रोहतास
काराकाट प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने घाटों पर जाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ पूजा संपन्न की। सुबह 3 बजे से ही नदी, नहर पोखर आदि घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सभी व्रती पूजा की सामग्री लेकर घाट पहुंच रहे थे। इससे पहले गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था। कई लोगों ने घरों की छतों और तालाबों में भी छठ पूजा की। यह महापर्व चार दिनों तक चलता है। इस दौरान व्रती कठोर उपवास रखते हैं और सूर्य देव की आराधना करते हैं। घाटों पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भगवान सूर्य को सबसे पहले अर्घ्य देने के लिए आतुर नजर आए। इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। लोग नए कपड़े पहनकर घाटों पर पहुंचे और पूरे विधि-विधान से पूजा की। वहीं महिलाओं ने छठ पूजा के दौरान लोकगीत की गाए । प्रखंड क्षेत्र के मोथा, संसार डिहरी, कुरूर, काराकाट, मोहनपुर, गोडारी, सतोपरासी, देव मारकंडे धाम सहित सभी गांव की नदी, नाहर किनारे बने छठ घाट पर छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का सम्पन्न किया। छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य यानी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का अपना निर्जला उपवास का पारण किया। सभी के बीच ठेकुआ, फल प्रसाद का वितरण किया गया। प्रखंड के सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी । वही जगह जगह छठ पूजा समितियों द्वारा पूजा सामाग्री, चाय, बिस्किट, खीर आदि वितरण किया गया । मौके पर एडीपीओ कुमार संजय, बीडीओ राहुल कुमार सिंह, बीपीआरओ रेणुका कुमारी, सीओ रितेश कुमार, थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, एसआई रोहित कुमार, सहित पुलिस बल व मेडिकल टीम तैनात थी ।