छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्री खरीदने हेतु फुल्लीडुमर बाजार सहित अन्य बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

दैनिक समाज जागरण

फुल्लीडुमर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर पूजन सामग्री सहित अन्य वस्तु की खरीदारी हेतु शुक्रवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी| पर्व को लेकर फुल्लीडुमर बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण दिनभर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही| वहीं प्रखंड के खेसर, गोड़ा, भितिया, तेलिया मोड़ एवं केंदुआर बाजार में भी छठ पूजा के सामानों की जमकर खरीदारी करते देखी गई| वहीं पर्व को लेकर फल, पूजन सामग्री, नारियल, ईख, मूली, पटाखे आदि के दाम आसमान छू रहे थे| वही पूछने पर फुल्लीडुमर के फल दुकानदार अरविंद साह, कृष्णानंद साह, ओपी साह, किशोरी साह सहित अन्य ने बताया कि नारियल 4० ₹ प्रति ,केला ₹30 प्रति दर्जन ,सेब 30 रु प्रति केजी, पान का पत्ता ₹2 प्रति पीस की दर से बेची जा रही है| वहीं सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे थे| बाजारों में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस थाना के पुलिस पदा० गस्ती करते हुए मार्किंग कर लोगों को पॉकेटमार एवं झपटमारो से सावधान कर रहे थे|