ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण
सोनभद्र। समाजवादी युवजन सभा के मनोनीत प्रदेश सचिव ग्राम पंचायत अगोरी ख़ास के निवासी प्रदीप कुमार यादव का जनपद में प्रथम आगमन पर सांसद छोटेलाल खरवार व जिलाध्यक्ष, विधायको द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदीप यादव ने कहा कि छात्र नौजवानों पर भाजपा सरकार का जुल्म बढ़ता जा रहा है उनके जुल्म और दमन से प्रदेश का नौजवान, किसान आक्रोशित हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का नौजवान, कार्यकर्ता भाजपा के जुल्मों सितम के आगे झुकने वाला नहीं हैं। समाजवादी युवजन सभा के नौजवान उनके ज़ुल्म और दमन का तत्काल मुकाबला करेंगे। वहीं सांसद छोटेलाल खरवार जी ने कहा कि युवाओं से देश का भविष्य खड़ा हैं, जिनको बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं उनका निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाएं। समाजवादियो का गौरवशाली और संघर्ष का इतिहास रहा हैं, सपा ने हमेशा बड़ी लड़ाई लड़ी हैं चाहे जंग आजादी की रही हों या चाहे संपूर्ण क्रांति का आंदोलन समाजवादियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2027 में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी नौजवानों और किसानों को अपमानित करना भाजपा को काफी महंगा पड़ेगा
इसमें मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व प्रत्याशी ओबरा रवि बड़कू, महासचिव सईद कुरैशी, डॉ लोकपति पटेल, गीता गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, सुरेश कुमार, फिरोज खान, हाफिज, राजू आदि उपस्थित रहे।
