आखिर विधानसभा मस्तुरी में बाहरी कौन है,मेहमान कांग्रेसी क्या है?
विधानसभा चुनाव मस्तुरी के दावेदार सबकी नजर टिकट पर लगी है।दावेदार अपनी अपनी गोंटी फिट करने में लगे हैं। विधानसभा मस्तुरी पर किसे टिकट देगी इस पर सभी की नजर टिकी है
समाज जागरण ब्यूरो
मस्तुरी। विधानसभा मस्तुरी सीट पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और पूर्व में दूसरे दलों से आए नेता आस लगाए बैठे हैं।
ज्यादातर नेता व पदाधिकारियां अपने टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी माहौल भांपने की कोशिश में लगे हैं।अभी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैँ।ऐसे में लगता है कि टिकट क्लीयर होने के बाद वह दूसरी जगह अपना भविष्य जरूर झांकने का प्रयास करेंगे।
प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुआ भी नही और अभी से संकल्प शिविर की धज्जियां उठती साफ नजरों से दिखाई दे रही है संकल्प शिविर जयरामनगर में माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के सामने सभी दावेदारो ने संकल्प लिया था कि कांग्रेस पार्टी जिस किसी भी को विधानसभा में टिकट देगा हम सब मिलकर साथ देंगे और विधानसभा मस्तुरी में कांग्रेस का विधायक बनाऐंगे।
अब सभी दावेदार मिलकर वे कांग्रेस पार्टी में ही गुटबाजी कर अपनी ताकत लगा रहे हैं।एक दूसरे का पत्ता साफ करने और अपनी गोंटी फिट करने में लगे हैं।
हाल में ही विधानसभा मस्तुरी के दावेदारो ने नगर पंचायत मल्हार में जमवाड़ा लगाया हुआ था ,हर किसी के अपने अपने दावे थे ।उनके इस जमवाड़ा के मुड को देखते हुए से लगता कि कही वे कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमवाड़ा कर गुटबाजी कर विरोध के मुड में तो नही हैं उनके मुड को देखते हुए भविष्य में इनकी संभावना को नाकारा नही जा सकता।
विधानसभा मस्तुरी में पूर्व ,नवीन के साथ कुछ कांग्रेस के पुराने सिपहसालार नेता मस्तुरी सीट की दावेदारी कर रहे हैं पार्टी किसे टिकट देगी किसका पत्ता साफ होगा देखना दिलचस्प होगा।
कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनावों में केवल जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे ।टिकट बांटने में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार ही सबसे बडा मापदंड होगा।
मस्तुरी क्षेत्र के मतदाताओं का भी यही कहना है कि हमें पुराने चेहरे नहीं चाहिए और न ही झुठे आश्वासन देने वाले चेहरे चाहिए, चाहे जैसा भी है कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर के जनता की पीडा को समझ सके उनके आवश्यक कामो को कराने में सहयोग कर सके तो ऐसे नेता को टिकट दे तो कोई दिक्क़त नही।
विधानसभा मस्तुरी के उम्मीदवारी जता रहे स्थानीय नेताओं को बाहरी उम्मीदवार का डर सता रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि कई बाहरी नेता मस्तुरी विधानसभा सीट का टिकट पाने कि कोशिश कर रहे हैं,विधानसभा मस्तुरी का इतिहास भी ऐसा ही रहा है कि यहां से जो भी विधायक रहे हैं वह बाहरी हि रहे है। ये बाहरी नेता विधानसभा मस्तुरी कि राजनीति में दिग्गज साबित हुए हैं।
आइए जानते है विधानसभा मस्तुरी के इस इतिहास में किन बाहरी नेता दिग्गज साबित हुए गणेश राम अनंत केउर भाठा कोरबा जिला से, गोंदिल प्रसाद अनुरागी रतनपुर से, बंशी लाल घृतलहरे मुलमुला जांजगीर जिला से, मदन सिंह डहरिया अमरताल जांजगीर जिला से वर्तमान मस्तुरी विधायक कृष्णामूर्ति मसानगंज बिलासपुर से।