वाराणसी सिटी रिपोर्टर
वाराणसी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है। उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शोक संवेदना सन्देश ट्वीट किया है।
वाराणसी-जौनपुर हाईवे अपर भोर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 सस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल यही जिसका उपचार चल रहा है। इस घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से बात कर घायल को समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।
घायलों के बेहतर उपचार के लिए किया निर्देशित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ट्विटर अकॉउन्ट से किये गए ट्वीट में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री @myyogiadityanath जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है.महराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया है। महाराज जी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घयों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा !
करखियांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। कार की हालत देखकर कहा जा सकता है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी क्योंकि उसके परखचे उड़ गए हैं। सभी शवों को मुश्किल से पुलिस ने कार से बाहर निकाला और मोर्चरी भेजवाया है। सभी पीलीभीत के रहने वाले हैं। पुलिस परिजनों से संपर्क साध रही है।