ईदगाह में गले मिलकर बच्चों ने कहा- ईद मुबारक

आकिब शेख, दैनिक समाज जागरण संवाददाता

देश भर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई. लेकिन दरभंगा बिरौल के सुपौल बाजार से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आया,इसे जिसने देखा खूब पसंद किया। दरअसल सुपौल बाजार के ईदगाह पर नमाज अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. यहां दो छोटे बच्चे बहुत ही खूबसूरत लिबास में नजर आए। और दोनों भाईयो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे हैं. ईदगाह पर बहुत बड़ी तादाद में लोग इक्ट्ठा हुए और नमाज अता की. ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे थे. बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिये. बिरौल सुपौल बाजार से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देख आपका दिल भी खुशी से झूम जायेगा. छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे. इनकी तस्वीरें दिल को छू लेने वाली हैं. वहीं ईद के मौके पर बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईद मुबारकबाद दी और उन्हें गले लगाकर उनसे स्नेह जताया. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिखने वाला दोनों बच्चा सुपौल निवासी शमीम रहमानी के पुत्र आदिल शमीम,आसिफ शमीम है।