समाज जागरण दीपक सरकार
छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत पंचायत कचनपुर के पीएम श्री अपग्रेड राजकीए मध्य विद्यालय के 87छात्र छात्राओं एकदिवसीए 27/04/2025 को शैक्षणिक भ्रमण हेतु पलामू किला ले जाया गया,पीएम श्री अपग्रेड राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदामा दास ने बताया की पलामू किला एक धरोहर विरासत है, हमेंने छात्र छात्राओं को राजा मेदीनि राय के बारे मे भी चर्चा की और किले के सभी दृश्य को करीब से बच्चों को दिखाया साथ ही बेतला राष्ट्रीय अभयरण मे वन्य जीवो को दिखाते हुए उनके संरक्षण के बारे मे बतया, डाल्टनगंज का भ्रमण कराया गया । भ्रमण की शुरुआत विद्यालय से सुबह 07 बजे सुरक्षित वाहन बसों के द्वारा हुई। रास्ते में गर्मी और लू को ध्यान रखते हुवे बच्चो को ठंडे पेयजल एवं खीरा , ककड़ी की व्यवस्था की गई थी । शैक्षणिक भ्रमण सफल हुआ उसके पश्चात बच्चों को भोजन कराया गया । बच्चों ने भ्रमण का खूब आनंद लिया और उन्हें सीखने को भी बोहोत कुछ मिला । अपने ऐतिहासिक किलों की जानकारी , वन एवं वन्यजीवों का संरक्षण का महत्व के बारे में समझा,
भ्रमण का नेतृत्व प्रधानाचार्य – सुदामा दास,सहायक शिक्षक ; एवं कुछ अभिभावकगण साथ रहे