चिलगु मेला कमिटी को पुलिस ने दी चेतावनी, जुआ खेल करवाया तो जाएंगे सीधे जेल*


शशि भूषण महतो,दैनिक समाज जागरण,अनुमंडल संवाददाता(चांडिल)

चांडिल:सरायकेला – खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में आयोजित तीन दिवसीय मेले में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस ने मेला परिसर की जांच की। पुलिस ने मेले में जुआ खेल चलने तथा नकली शराब बिक्री की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने चिलगु मेला कमिटी के सदस्यों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मेला का संचालन करें। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है लेकिन जुआ खेल तथा शराब बिक्री होने पर मेला कमिटी के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जुआ खेलवाने तथा अवैध रूप से शराब बेचे जाने पर दोषियों को जेल भेजने की चेतावनी दी है। इधर, पुलिस के चेतावनी देने के बाद मंगलवार शाम को चिलगु मेला में हब्बा डब्बा व जुआ खेल नहीं हुई। लेकिन चोरी छिपे नकली शराब की बिक्री होती रही।