चुनाव के चक्कर में औरंगाबाद के नगर परिषद और परिषद भूल चुके हैं डेंगू को , तो डेंगू के प्रकोप से कौन बचाएगा वार्डों की जनता को – सल्लू खानन।



समाजसेवी सल्लू खान अपने निजी राशि से करा रहे हैं शहर में नली -गली की सफाई तथा डेंगू का प्रकोप से बचाव के लिए नलियों एवं गलियों में छिड़कवा रहे हैं ब्लीचिंग पाउडर।

औरंगाबाद शहर को सुंदर बनाने के संकल्प को चंद दिनों मे भुल गये नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी।

औरंगाबाद शहर के गलियों में गंदगी की अमार, सड़कों पर बराती दलिया बहते पानी पहचान है नगर परिषद औरंगाबाद का

डेंगू की रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं हैं औरंगाबाद.जिले के नगर परिषद् निकाय के अध्यक्ष व वार्ड सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी गण, नगर निकाय चुनाव 2022 के चक्कर में पार्षद और नगर परिषद भूले चुके हैं डेंगू को, तो डेंगू के प्रकोप से कौन बचाएगा वार्ड की जनता को। उक्त बातें समाजसेवी सल्लू खानन ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।
सोशल एक्टिविस्ट सर कांग्रेसी नेता शाहरुख खान ने नगर निगम को नैतिकता की पाठ पढ़ाते हुए जनसंदेश में कहां है की शहरों में डेंगू फैला तो नपेंगे नगर निकायों के अधिकारी ,डेंगू से निपटने के लिए औरंगाबाद शहरवासी हो चुके हैं अलर्ट , फिर भी नगर परिषद् औरंगाबाद सोया हुआ ।
जन संदेश में कहा गया है कि औरंगाबाद शहर को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए समाजसेवियों ने शहर के विभिन्न जगहों पर नाली और गलु की सफाई कर नली व गली तथा घरों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया है।
उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता सह समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने अपने निजी राशि से ब्लीचिंग पाउडर का समाज सेवा के रूप में पूरे शहर में छिड़काव करवाने के लिए कृत संकल्पित हैं तथा शहर वासियों के लिए खड़े है । सल्लू खान ने कहा इसके वावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी लोग गहरी नींद में सोए हैं ।
सलमान खान ने कहा कि औरंगाबाद शहरों में नदियों के लिए की सफाई में नगर परिषद की ओर से सबसे ज्यादा लापरवाही की गई है । किसी भी इलाके में समय रहते डेंगू से बचाव एवं इनके नियंत्रण के लिए प्रबंध नहीं किए गए।
बिहार में डेंगू तेजी से पाव पसार रहा है जिसकाःप्रचार हो रहा है किन्तू आज भी औरंगाबाद नगर परिषद के नेता एवं अधिकारी सोए हुए हैं और इनके द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है
सल्लू खान ने कहा कि लगता है नगर परिषद चुनाव कराने में व्यस्त है जिसके कारण औरंगाबाद नगर परिषद शहर की साफ सफाई कराना भूल गए हैं। हलात यही रहा तो बिहार के दूसरे जिलों की तरह यहां भी डेंगू का प्रभाव देखने को किसी भी समय दस्तक दे सकता है ।
औरंगाबाद नगर परिषद साफ सफाई के दावे तो करती है लेकिन जमीनी हकीकत इस तस्वीर में आपको भी देख सकते हैं बरसात के बाद जगह-जगह हुए जलजमाव के चलते लोग डेंगू के शिकार हो सकते हैं बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है राजभर में लगभग हजार से अधिक लोग डेंगू की शिकायत हो चुके हैं । यह आंकड़ा रोज बढ़ रहा है ।शहर में जगह-जगह जल जमाव से डेंगू और मच्छर जनता को बिमारी का दावत दे रहा है । नगर निगम द्वारा शहर में कहीं भी ब्लीचिंग या फागिंग मशीन से दवा के छिड़काव नहीं हो रहा है जिससे डेंगू का खतरा बढ़ रहा है
सल्लू खान ने कहा कि हम लोग डेंगू बीमारी के खिलाफ शहर में बचाव के लिए जागरूकता करेंगे और पूरे शहर में हर हाल में शहर की सफाई ब्लीचिंग पाउडर फागिंग मशीन से करेगे और करायेंगे और जलजमाव को लेकर डीएम से भी मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपेंगे और कार्रवाई करने की मांग करेंगेः शुक्रवार को शहर की गलियों गलियों तथा जलजमाव अस्थल पर सोनू खान द्वारा छिड़काव किए गए ब्लीचिंग पाउडर पर मोहल्ला वासियों से सल्लू खान को बधाई दिया है।