चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने ट्यूबवेल की बोरिंग का किया शुभारंभ


ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी
दैनिक समाज जागरण
बिजनौर / नजीबाबाद के मोहल्ला चारबाग निकट कुरैशीआन कब्रिस्तान के निकट चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने ट्यूबवेल का फीता काटकर शुभारंभ किया पानी की किल्लत को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने आगे आते हुए एक ट्यूबवेल खुदवाने का काम शुरू कर दिया है मोहल्ले वासियों को पानी से राहत दिलाने का प्रयास शुरू किया है मोहल्ले वासियों को काफी अर्से से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ट्यूबवेल लगने से मोहल्लेवासीयो में मची पानी की किल्लत में कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है इस कार्य से क्षेत्र की जनता चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम की सराहना कर रही है इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी श्री राजीव कुमार प्रधान लिपिक श्री पंकज शर्मा लेखा लिपिक इनामुल हक जलकल लिपिक मोहम्मद अफजाल नसीम अहमद ठेकेदार सभासद मोहम्मद इब्राहिम आदि मौजूद रहे