रायबरेली में संघर्ष तेज, संकुल शिक्षकों का सामूहिक इस्तीफाकामतानाथ सिंह

नसीराबाद, रायबरेली। अपनी वर्षों पुरानी औचित्यपूर्ण मांगों को मनवाने के लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा के ऑनलाइन हाजिरी और डिजिटलाइजेशन के विरोध में रायबरेली के बेसिक शिक्षा परिवार का संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है। संघर्ष को धार देते हुए संकुल शिक्षकों ने त्यागपत्र देना आरंभ कर दिया है। 15 जुलाई 2024 को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अपनी अन्य मांगों को पूरा कराने हेतु जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह एवम् राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक हरशरण मौर्य के नेतृत्व में ऊंचाहार ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुलों ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदया के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सामूहिक त्यागपत्र भेज दिया।
विकास खंड डलमऊ, हरचंद पुर और लालगंज के समस्त शिक्षक संकुलों ने भी अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया और यह क्रम लगातार जारी है। उधर प्रदेश समन्वय समिति ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा के वार्ता हेतु आमंत्रण को आज यह कहकर ठुकरा दिया कि पहले ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस लें फिर वार्ता की जाएगी। कुल मिलाकर शिक्षक अपनी औचित्यपूर्ण मांगें मनवाने तक विरोध जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और काली पट्टी बांधकर शिक्षण के अपने मूल दायित्व को निभा भी रहे हैं।