नोएडा बरौला: कागजी कार्यवाही में गाँव की सफाई, सीवर की पानी बह रहा है गलियों में।

नोएडा समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 49 बरौला गाँव में जहाँ एक तरफ साफ सफाई की काम ठीक ठाक चल रहा है, वही सीवर व्यवस्था बिल्कुल खराब है। सम्राट सिटी नोएडा के बरौला गाँव में के. डी पब्लिक स्कूल के पास में वर्षों से सीवर ओवरफ्लों हो रहे है। जिसके कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। कई बार गिर जाने के कारण चोट भी लगते है और कपड़े भी खराब हो जाते है। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों नें अब इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर की है। ग्रामीणों का कहना है कि सीवर के ब्लाक होने के कारण सारा गंदा पानी गलियों में बहता है। इस संबंध में कई बार वर्क सर्किल आफिसर, जेई सुपरवाइजर से की गई लेकिन इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया। वर्क सर्किल आफिसर/कर्मचारी से बात करने पर बताया गया कि इस पर कार्य चल रहा है। लेकिन यह कब तक हो जायेगा और कब तक ग्रामीण और छात्रों का छुटकारा मिलेगा इसका कोई आश्वासन नही है। मै बबलू चौहान, दीपेश शर्मा माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी से निवेदन करता हूँ कि एक बार मौके से निरीक्षण करवा लिया जाय और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करायी जाय।