सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच प्रतिनिधि के मांग पर बेलतरा में महाविद्यालय की सीएम की घोषणा

कोरी (बुनकर) समाज के केंद्रीय पदाधिकारियों की मांग पर सामाजिक भवन के लिए जमीन की स्वीकृत

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख के साथ राधेश्याम कोरी की खास रिपोर्ट

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बेलतरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा मुख्यालय बेलतरा में कई घोषणाएं की। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बेलतरा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 53 विकास कार्यो ,भूमि पूजन, लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यों के लिए 204 करोड़ 23 लाख की सौगात दी। उसके बाद सीधे ग्रामीणों से ही बातचीत कर भेंट मुलाकात की प्रदेश के मुखिया राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो के प्रचार-प्रसार व शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखने के बाद आम जनता से भेंट-मुलाकात करने लगातार दौरा कर रहे है । इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी भेंट-मुलाकात की, सामाजिक प्रतिनिधियों से सामाजिक सरोकार के कामों एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने सबसे पहले आत्मानंद स्कूल के बच्चों से अंग्रेजी में संवाद किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि निम्न मध्यम वर्ग के ग्रामीण अब अंग्रेजी में बात करने लगे हैं। जिसके बाद उनका सारा ध्यान गोधन न्याय योजना ,राजीव गांधी न्याय योजना ,गोबर खरीदी ,धान खरीदी ,राशन कार्ड को लेकर उन्होंने जनता से सीधी बातचीत की । मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा मुख्यालय बेलतरा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की । ग्राम पंचायत बेलतरा में कालेज, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं मंगल भवन की सौगात मिली।
कोरी (बुनकर) समाज के केंद्रीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन सामाजिक भेंट मुलाकात के दौरान बेलतरा में मुख्यमंत्री से सामाजिक भवन के लिए जमीन मांग किए जिन पर पूर्ण रूप से सहमति प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत बेलतरा के सरपंच प्रतिनिधि रामरतन कौशिक एवं पंच प्रतिनिधि उमलेश जायसवाल ने सीएम से भेंट मुलाक़ात में कहा की बेलतरा में महाविद्यालय की अति आवश्यकता है क्योंकि क्षेत्र में नजदीक में महाविद्यालय नही होने के कारण क्षेत्र की होनहार विद्यार्थी अपनी पढ़ाई 12 वी के बाद मजबूरी वश छोड़ देते है जिस पर सीएम साहब ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल बेलतरा में महाविद्यालय की घोषणा कर दी।
मुख्यामंत्री ने ग्राम बेलतरा के निवासी किसान सखाराम सूर्यवंशी के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन भोजन का स्वाद चखा । साथ में मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सीएम सलाहकार प्रदीप शर्मा, विजय केसरवानी, सखाराम, रामपुरी ने भी छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद चखा । इस मौके पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, आईजी बी.एन. मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार , सरपंच ईश्वरी रामरतन कौशिक, व पंचगण सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।