किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार ने बेलवा में जनसभा को किया संबोधित

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र साल्की बेलवा पंचायत में नीतीश कुमार ने मंगलवार को लालू पर बोला हमला कहा कि याद किेजिए वर्ष 2005 से पहले क्या था बिहार में कुछ था न सड़क, स्वास्थ्य सुविधा और न विधि-व्यवस्था ठीक था।तब क्या होता था आप सब लोग जानते हैं ।जब बिहार में हमने सत्ता संभाली तो विकाश के साथ -साथ कानून का राज आया ।हमलोग परिवारवादी नहीं हैं।बिहार की समस्त जनता ही मेरा परिवार है।जो लोग परिवार के लिए ही काम करते हैं उसने जनता का कभी भला नहीं किया।सीएम ने सुबे में अपनी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो को गिनाया। उन्होंने कहा कि यहां विकास के नाम पर वोट मांगने आए हैं और हमारे प्रत्याशी मुजाहिद आलम है इनसे और इनके कामों को आप लोगों ने भी देखा होगा। हमलोग हमेशा जनता के लिए काम करते आए हैं। जनता का ही भला चाहते हैं। कोई लोग अपने परिवार ही भला करते आए है।इसलिए तो कांग्रेस पार्टी खत्म होती जा रही है। कांग्रेस का जो काम आजादी के समय में काम में था, उसे ये लोग भूला चुकें हैं।अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा।फिर राजद को निशाने पर लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पत्नी व बेटे-बेटी के लिए ही काम करते हैं। पहले खुद लड़ा फिर पत्नी और बेटा को बनाया अब सब बेटी को बनवा रहा है।सीएम ने कहा आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के साथ तो सबने मिलकर लड़ा था। लेकिन आज कौन है कांग्रेस में सब तो उनके परिवार वाले ही सत्ता के शीर्ष पर बैठते आए हैं। और आगे भी बैठे रहना चाहते हैं। यहां उन्होंने ( जदयू) प्रत्याशी मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की और कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार हाथ मजबूत होगी ।जब क्षेत्र की जनता केन्द्र के साथ होगी तो क्षेत्र का विकास और अधिक होगा।