सी.एम.राईज प्राचार्य- उपप्राचार्यो को किया गया लैप-टॉप का वितरण



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट में सी.एम.राईज स्‍कूल के चयनित उप प्राचार्य को शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट द्वारा लैप-टॉप वितरण किया गया। लैप-टॉप वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्‍याय द्वारा सभी प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य को लैप-टॉप वितरण किया गया ।

सी.एम.राईज प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले शा. हायर सेकेण्‍डरी नवीन बालाघाट, उप-प्राचार्य में हुमराज पटले शा.उत्‍कृष्‍ट विद्यालय वारासिवनी, देवेन्‍द्र कुमार पारधी शा.हायर सेकेण्‍डरी रजेगांव, प्रवीणचंद्र साहू शा.हाईस्‍कूल बोलेगांव, दीपचंद राठौर शा.हायर सेकेण्‍डरी लेण्‍डेझरी, शैलेन्‍द्र सहारे शा.उत्‍कृष्‍ट विद्यालय खैरलांजी, साजिद मोहिस शा.हायर सेकेण्‍डरी नवीन बालाघाट द्वारा लैप-टॉप प्राप्‍त किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्य- उपप्राचार्य को सी.एम.राईज स्‍कूल के उददेश्‍य में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्राचार्य के.एस. पटले, डॉ.एम.के.जैन, शरद खंडेलवाल द्वारा सी.एम.राईज हेतु अपना उदबोधन दिया गया एवं शासन की योजना को सफल बनाने प्राचार्य- उपप्राचार्य को कहा गया। कार्यक्रम में अतिरिक्‍त जिला समन्‍वयक राजेन्‍द्र प्रसाद श्रीवास्‍तव, शा.उ.मा.वि.धनसुआ प्राचार्य के.एस. पटले, शा.हाईस्‍कूल प्राचार्य डॉ.एम.के.जैन शा.उ.मा.वि.खारा श्री शरद खंडेलवाल, शा.हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल पिपरिया भांडी मोहन बोपचे, लेखापाल शाहिद सिद्दीकी, जिला प्रोग्राम नागेन्‍द्र, धानेन्‍द्र गौतम, अकरम खान, शिवदयाल शेंडे, जीवनलाल कावरे उपस्थित थे।