अयोध्या।
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पर तैनात कनिष्ठ लिपिक ने अस्पताल के अधीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे वित्तीय धन का दुरुपयोग करने का आरोप की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का है। यहां पर तैनात कनिष्ठ लिपिक किरन सिंह ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रेमचंद भारती पर लिखित शिकायत कर आरोपों की बौछार कर दी है।
शिकायती पत्र में कहा है कि विभिन्न मदों में जैसे डिलीवरी बाय, साफ सफाई के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके दबाव बनाकर भुगतान कराया जाता है। संविदा पर तैनात बीएएम वैशाली गुप्ता पीएफ फंड के नाम पर कर्मचारी से अवैध वसूली करती हैं। वहीं शिकायतकर्ता का प्रभार छीनकर अधीक्षक द्वारा संविदा कर्मी को चार्ज दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया लिपिक की शिकायत पर अधीक्षक डॉ. प्रेमचंद व दो अन्य के विरुद्ध एक टीम गठित कर जांच रिपोर्ट बैठा दिया गया है। पांच दिन के भीतर देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलते ही उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।