
समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 31 मई 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में तीन जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और साथ ही उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वारासिवनी तहसील के ग्राम बुदबुदा-धानीटोला निवासी 27 वर्षीय कृष्णा कावरे एवं सिवनी जिले की बरघाट तहसील के ग्राम गंगेरूआ की निवासी 25 वर्षीय नेहा मेश्राम, बालाघाट तहसील के ग्राम जरेरा निवासी 23 वर्षीय रितेश यादव एवं नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नं. -23 शंकरघाट कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय सपना यादव और खैरलांजी तहसील के ग्राम चोरपिंडकेपार निवासी 25 वर्षीय मंगेश हांडके एवं महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील के ग्राम कुरमुड़ा निवासी 19 वर्षीय लिना नागपुरे ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
31 मई 2022 को बगैर तामझाम के सादगी से हुई इस सरकारी शादी में अपर कलेक्टर बालाघाट एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और गवाहों के समक्ष वर और वधु ने वनमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोडे को विवाह की बधाई दी।