समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
नरसड़ा गांव में सिंह छात्रावास में पढ़ने वाले राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी के छात्रों ने सरस्वती पूजन किया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने सुंदरकांड भी पढ़ा। यहां पर आंध्र प्रदेश सहित उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों से आए हुए कृषि स्नातक के छात्रों ने यह आयोजन किया। मालूम हो कि कृषि में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए यहां पर दूर-दूर से छात्र आते हैं। छात्रों में प्रमुख रूप से राजेश, राजबली, राजीव रहे। ग्राम प्रधान अनूप सिंह और विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने भी उपस्थित होकर छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मनीष सिंह,संदीप सिंह,राजदेव मौर्य,बहादुर मौर्य, राजन यादव, राजेश सिंह पगड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।