कमिश्नर साहब एक नज़र इधर भी

गलत जगह संचालित हो रही भांग की दुकान, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

भांग की आड़ में बिक रहा मादक पदार्थ, नशेड़ियों के जमावड़े से ग्रामीण परेशान

दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी

चोलापुर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में चल रहे भांग की दुकान गलत जगह संचालित होने तथा भांग की आड़ में अन्य मादक पदार्थ की बिक्री किए जाने से हो रहे नशेड़ियों के जमावड़े को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर स्थानीय गांव वालों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन दुकान को सही स्थान पर स्थानांतरित करने तथा कार्रवाई के बजाय आबकारी विभाग द्वारा गोल-गोल रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर महावीर चौराहा नामक स्थान पर कल्याणी गुप्ता के नाम से पंजीकरण संख्या 319725001894 भांग की दुकान आवंटित है लेकिन उक्त दुकान आवंटन स्थान महावीर चौराहा पर न होकर वहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर इमलिया गांव में अवैध तरीके से चलाई जा रही है, स्थानीय ग्रामीण इंद्रजीत सिंह, पवन सिंह, ब्रिजेश कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, विरेंद्र, विशाल, अरुण कुमार, जगदीश ने बताया कि भांग की आड़ में अवैध रूप से गाजा व अन्य मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है, उक्त दुकान पर नशेड़ियों का जमावड़ा पूरे दिन बना रहता है। भांग की दुकान के ठीक बगल में तीन विद्यालय भी संचालित होते हैं जहां छात्र-छात्राओं के आवागमन में नशेड़ियों के वजह से भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। मामले को लेकर स्थानीय निवासी अजय सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करायी। आबकारी निरीक्षक पवन मिश्रा ने शिकायतकर्ता को मामले की जांच कर दुकान को आवंटित जगह पर स्थानांतरित किए जाने तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन नतीजा शून्य निकला। ग्रामीणों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग टालमटोल करेगा तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply