दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब तक नहीं उठाए गए ठोस कदम हाईवे पर मवेशियों का झुंड बन रहा है दुर्घटना की वजह।

कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जगतपुर उमरिया और रोहनिया बाईपास के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं तेजी से हो रही है जिसमें पिछले कुछ महीनो के भीतर कई परिवारों को जान हानि का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को बड़वारा के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नवोदय विद्यालय के पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पुल के नीचे की तरफ झुकाव होने और बड़े गड्ढे होने के कारण हर दम इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती ही रहती है। पिछले कुछ दिन पूर्व इसी जगह पर दो व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई थी। फिर भी संबंधित विभाग हृदय विदारक घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है। जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा यहां से गुजरने वाले रहीगीरों को उठाना पड़ रहा है।

मवेशियों का झुंड बन रहा है हादसों की वजह।

कटनी जोहिला बाईपास से लेकर कटनी जिले की सीमा विलायत कला महानदी पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में आवारा मवेशियों का झुंड छोटी से लेकर बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहा है आए दिन इंसानों के साथ-साथ मवेशियों की भी जाने सड़कों पर जा रही है, पशुओं एवं जंगली जानवरों के बदबूदार शव सड़क में पड़े होने से राहगीरो का चलना दुश्वार होता है जबकि सड़क को साफ रखने एवं यातायात सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी एनएचसी विभाग की होती है।

इनका कहना है

थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी ही रहती है ऐसी जगह को चिन्हित कर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए अनेको प्रयास किये जा रहे हैं एवं सड़क मरम्मत और सांकेतिक बोर्ड की व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है,

बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी

Leave a Reply