कांग्रेस ने विपक्षी एकता की निकाली हवा: नंदकिशोर

दैनिक समाज जागरण /सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना

राहुल के अलावा कांग्रेस को और कोई स्वीकार नहीं

2024 पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी भाजपा सरकार

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए, उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया है। यह ख्याली पुलाव ही नहीं, अहले दर्जे की चाटुकारिता है। विपक्षी कुनबे में शामिल हर दल का नेता अपने को भावी प्रधानमंत्री कह रहा है। ऐसे में अगर देश में दो-तीन दर्जन प्रधानमंत्री के पद होते, तभी उनकी ख्वाहिश पूरी होती। लेकिन, देश में प्रधानमंत्री का एक ही पद है और देश की जनता उस पद को अपने प्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नाम बुक कर चुकी है।‌
नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस नेता ने राहुल को ‘भावी प्रधानमंत्री’ कह कर विपक्षी एकता की हवा निकल दी है। भावी प्रधानमंत्री बनने की यह हवा अभी और जोर पकड़ेगी और विपक्षी दलों का तंबू 2024 के पहले ही उखड़ जायेगा। यह पूरा देश जानता है कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि सपने देखने पर कोई रोक-टोक नहीं है। लेकिन, ऐसा सपना न देखे कि पूरी नींद ही उजड़ जाये। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के नेता ऐसा ही सपना देख रहे हैं।