अमेठी में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही भड़के गौरीगंज नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस नेता अरुण मिश्र ने जिला अस्पताल में जमकर तांडव मचाया. कांग्रेस नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट और डॉक्टर की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. कांग्रेस नेता की गुंडई की तस्वीरें अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिला अस्पताल में डॉक्टर और फार्मासिस्ट की पिटाई के बाद डॉक्टर आक्रोशित है.
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय का है, जहां बुधवार देर रात करीब 10 बजे एक ई-रिक्शा पर गंभीर रूप से घायल दो युवक पहुंचे. आनन-फानन में मौके पर तैनात डॉ पीताम्बर कनौजिया ने देखा कि एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे की हालत सीरियस है. डॉक्टर दूसरे का इलाज करने इमरजेंसी रूम में गए. इसी बीच कांग्रेस नेता और गौरीगंज नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी रहे अरुण मिश्र अपने साथियों अमित और बबलू के साथ मौके पर पहुंचे और फार्मासिस्ट प्रदीप मौर्य से युवकों के बारे में पूछा
फार्मासिस्ट ने जैसे ही बताया कि एक युवक पवन कुमार की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे. इतना सुनते ही आपे से बाहर हुए कांग्रेस नेता ने अपने साथियों के साथ फार्मासिस्ट की पिटाई करने लगे. जानकारी लगते ही डॉक्टर मौके पर पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी और सभी मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए. इतना ही नहीं दबंगों ने लोहे की कुर्सी से भी फार्मासिस्ट पर हमला किया. कांग्रेस नेता की गुंडई की सारी तस्वीर जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं बताया जा रहा कि की रात करीब 10 बजे अमेठी रोड पर स्थित किसान पेट्रोल पंप के सामने बुलेट बाइक और अज्ञात ट्रक की आमने सामने टक्कर हुई थी. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया और दोनों घायल काफी देर तक वहीं पड़े रहे और अधिक खून बहने के कारण एक युवक की मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद कांग्रेस नेता अरुण मिश्र वहां पहुंचे और दोनों को ई रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया.