मस्तुरी विधान सभा में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता बढ़ी

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उन्हे पूर्व सांसद मनहर परिवार का बेटा होने का फायदा भी मिल रहा है। वह न केवल जयंत पार्टी गतिविधियों में सक्रिय है अपितु विभिन्न समाज के दुःख-सुख के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति निभा रहे हैं। इसी क्रम में वह दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके इस दौरा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि श्रीवास रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का क्रम भी जारी है ।

शिवनाथ और लीलागर दो जल धाराओं का संगम स्थल अमलडीहा पंचायत विधान सभा का अंतिम बूथ मस्तूरी में कांग्रेस परिवार का वरिष्ठ कार्यकर्ता जगत राम पटेल के दशगात्र कार्यक्रम की एक झलक ।
पूर्व सांसद श्री मती कमला देवी मनहर और स्व श्री भगत राम मनहर के सुपुत्र जयंत मनहर मस्तुरी विधान सभा में विधायक पद के लिए कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप में निमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्व श्री जगत पटेल अपने समाज , गांव और पड़ोस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। जहां उनके दशगात्र कार्यक्रम में मौजूद संख्या बल यह बयां कर रहा था।