गौरैया की संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
चूं चूं करती आई चिड़िया, चना का दाना लाई चिड़िया.घर आगन में फुदकती चिड़ियों की अठखेलियों की तस्वीर उकेरतीं ये लाइनें कुछ समय पहले तक वास्तविकता थी, लेकिन विकास के नाम पर हरियाली पर चला आरा अब इन्हें किताबों और लेखों में ले आया है। 20 मार्च को यानि आज विश्व गौरैया दिवस है। गौरैया का संरक्षण मनुष्य के हित से जुड़ा हुआ है। गौरैया का बचाव पर्यावरण को सुरक्षित करता है।आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर खेवली गांव के पर्यावरण प्रेमी मनीष पटेल ने छात्रों को गौरैया की संरक्षण की के बारे में अवगत कराया।साथ लोगो से पर्यावरण संरक्षण की भी अपील किया।उधर रामेश्वर में रुद्रांश सेवा समूह अध्यक्ष प्रीतेश त्रिपाठी ने लोगों के गर्मी के दिनों में पशु पंछियों के लिए पानी रखने और पौध रोपण और उसके संरक्षण की अपील किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशु पाल,सेजल,नाब्या,हर्षित,खुशी,युग सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply