बालिका उच्च विद्यालय मे दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 9 अप्रैल 2024मंगलवार को नवीनगर प्रखंड के राजकीय कृत उच्च बालिका विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्राओं ने हिस्सा लिया इस दौरान छात्राओं को वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्रक दिया गया और अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। छात्रा खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुप्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, अनामिका कुमारी, मुस्कान प्रवीण, शिफा नाज, अनन्या कुमारी, शालिनी कुमारी, नंदनी कुमारी, बबिता कुमारी ,छोटी कुमारी, श्रेया कुमारी, बबली कुमारी, निक्की कुमारी, माही कुमारी,आदि छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी ने अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और बच्चो की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही।वही उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि छात्राओं की बेहतर भविष्य के लिए हम विद्यालय में लगातार प्रयास कर रहे है। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ मधुसूदन पाण्डेय, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,सरोज कुमार,बसंत कुमार, विनोद कुमार,रामचंद्र चौधरी,आनंद मोहन सिंह,राजेंद्र सिंह सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।