समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सामाजिक समरसता के बीच समुदाय के बीच पारस्परिक सम्बन्ध तब प्रगाढ़ होते हैं जब व्यक्ति एक दूसरे परिवार को अपना समझकर उसके साथ सहयोग व सेवा धर्म का निर्वहन करता है।इससे एक दूसरे के जीवन मे अपनापन का मजबूत डोर बनती है। उक्त बातें आज गहुरा, प्रेमनगर में मृतक सफाई कर्मचारी राजेश कुमार के घर पहुंचकर 24 हजार रुपये की सहयोग राशि उनकी पत्नी शशिकला को सौंपते हुए एडीओ पंचायत रवि सिंह व संघ के मण्डल व ब्लाक अध्यक्ष ओमकार नाथ ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
ज्ञातव्य हो कि सफाई कर्मचारी राजेश कुमार जो हरहुआ ब्लाक के भगवानपुर ग्राम पंचायत में कार्यरत रहे। उनका अचानक निधन 9 नवम्बर को हो गया था। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सहकर्मी उनके घर पहुंचकर मणिकर्णिका घाट तक अंतिम संस्कार में शामिल होकर सहयोग किया था। राजेश कुमार एक सरल स्वभाव के लगनशील कर्मयोगी थे। अपने व्यवहार से ब्लाक के अधिकारियों,कर्मचारियो में अपनी पहचान बना रखी थी। परिवार के सभी सदस्य उनके ही भांति शांतिप्रिय व मिलनसार प्रबृत्ति के है। सहयोग ,सेवा धर्म निभाना हर सफाई कर्मचारी के संस्कार में निहित है जो आज गहुरा ,प्रेमनगर दुखियारी परिवार से मिलकर उनका आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
प्रतिनिधि मंडल में ओमकार नाथ मण्डल व ब्लाक अध्यक्ष, सिकन्दर आजाद ब्लाक कोषाध्यक्ष,आशीष कुमार ब्लाकमंत्री, रविशंकर पूर्व कोषाध्यक्ष, दिनेश राजभर पूर्व कोषाध्यक्ष,राजकुमार यादव, जितेंद्र कुमार वर्मा पूर्व जिलामंत्री, अजय कुमार, धनन्जय कुमार,दीपचंद, जिलेदार ,रविशेखर सोनकर,नरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार ,कन्हैया लाल ,जयप्रकाश,सिजामुद्दीन सहित कई लोग शामिल रहे।