सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत ने अररिया में होने वाले मतदान को लेकर चलाया मतदान जागरूकता कार्यक्रम

मतदान के द्वारा ही जनतंत्र प्रजातंत्र एवं अपनी सरकार की रक्षा की जा सकती है

भरगामा।

सहयोग अध्यक्ष डॉ.अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा अपने वॉलिंटियर्स एवं कौशल विकास केंद्र महथावा ब्लॉक भरगामा जिला अररिया के कोऑर्डिनेटर निरंजन कुमार निराला प्रशिक्षक रोशन कुमार आशीष कुमार के साथ मिलकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महथवा एवं भरगामा ब्लॉक के विभिन्न जगह पर लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया डॉ अजीत ने बताया प्रजातंत्र मे मतदान अति आवश्यक है क्योंकि मतदान के द्वारा ही जनतंत्र प्रजातंत्र एवं अपनी सरकार की रक्षा की जा सकती है अगर हम सबको अपना अधिकार चाहिए तो अपने कर्तव्य का पालन करना ही होगा मतदान करना ही होगा और साथ ही साथ अपने समाज के सभी वर्गों को इसके प्रति जागरूक करना भी हमारा मौलिक अधिकार है कौशल विकास केंद्र भरगामा के कॉर्डिनेटर निरंजन कुमार निराला ने कहा समाज राज्य एवं देश की रक्षा के लिए बिना किसी लोभ लालच का देश हित में कार्य करने वाले दल एवं सुयोग्य व्यक्ति को चुने किसी भी लोभ लालच में ना आवे किसी के बहकावे में नहीं आवे गुप्त मतदान निर्भीक और निडर होकर करें अगर आप शिक्षा स्वास्थ्य कृषि रोड रेल समग्र विकास प्रशासनिक सुधार भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना चाहते हैं तो सबसे पहले स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपना मतदान करें अपने आप को भ्रष्टाचार में लिपत नहीं होने दे शराब शबाब कबाब 2 दिन की खुशी कुछ पैसों के लिए अपने मतदान को नहीं बेचे निर्भीक और निडर होकर मतदान करें जहां किसी प्रकार की कोई दबाव और डर दिखाया जाए चुनाव आयोग एवं प्रशासन से सहयोग लें हर हाल में अपना मतदान करें और अपने समाज के सभी वर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करके मतदान करने के लिए प्रेरित करें 07 मई को अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर अपने बूथ पर अवश्य पहुंचे और अपना मतदान करें।