कोरी (बुनकर) समाज के द्वारा सम्मान कार्यक्रम किया गया आयोजन



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर बेलतरा। कोटार कोरी (बुनकर) समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान एवं क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकारों का सम्मान किया गया
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटार वंशी कोरी (बुनकर) समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह एवं क्षेत्रीय संवाददाताओं का सम्मान समारोह मां पूर्णिमा देवी हायर सेकेंडरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कोरी बुनकर समाज के द्वारा रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर श्रीफल व माल्यार्पण करके वीरांगना झलकारी बाई कोरी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर राधेश्याम कोरी के द्वारा प्रेरणा स्रोत (राष्ट्रीय गीत) गाकर व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम मनोहर कोरी अध्यक्षता गेंद राम कोरी विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत कोरी (तहसीलदार) ग्राम पंचायत नेवसा सरपंच भरत कश्यप, मोहनलाल कोरी, शैलेंद्र कोरी दिनेश कोरी,रमेश कोरी ,कन्हैया लाल कोरी राधेलाल कोरी भागवत प्रसाद कोरी, सुरेश कोरी ,लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी, रामायण कोरी ,संचालन में श्रीमती आशा कोरी श्रीमती प्रतिभा कोरी शिक्षिका के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रतिभावन छात्र-छात्राओं खेल क्षेत्र रक्त दाताओं एवं कर्मठ व्यक्तित्व को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो के द्वारा प्रदान कर सम्मान किया गया जिसमें प्रतिभावान शिक्षा के क्षेत्र में चयनित बच्चे आभा कोरी ,सुवर्णा कोरी चित्रलेखा ,सुब्रत उरैहा , खेलकूद में चयनित प्रतिभावान बच्चों एक अंशु कुमारी राहुल कोरी अश्वनी साक्षी कोरी योगेश कोरी ईश्वर कोरी पवन कोरी, कृष्णा कोरी, रामनिवास कोरी, गणेश कोरी, श्रीमती तारा कोरी सम्मानित हुए सम्मान की कड़ी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारो का सम्मान किया जिसमें उपस्थित मीडिया प्रभारी पत्रकार महेश तिवारी एक सत बुलेटिन, राधेश्याम कोरी दैनिक हरिभूमि, उमाशंकर साहू नवभारत, विनोद श्रीवास्तव थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़, संतोष साहू गुरु आस्था संपादक, विजय कुमार साहू नवभारत, शेखर बैसवाड़े नवभारत,उमलेश जायसवाल दैनिक भास्कर, मनोज निषाद- शिक्षा एवं उच्च शिक्षा स्तर प्रतिभावान बच्चों को सम्मान किया जिसमें कु मानसी कु मीनाक्षी कु तनुश्री कु खुशबू कु स्नेहा कु महिमा भानु प्रताप कु श्रद्धा कु सुमन कु प्राची कु रोशनी सभी छात्रों संवाददाता एवं वरिष्ठ समाज के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान श्रीफल प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम मनोहर कोरी द्वारा कार्यक्रम की सफलता ग्रामवासी को देते हुए समाज के लिए इस तरह के कार्य बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है कहा। लक्ष्मीकांत कोरी तहसीलदार जैजैपुर अपने उद्बोधन में कहा कि आज हर समाज के लोग प्रतिभावान छात्र छात्राओं परिचय सम्मेलन महासम्मेलन जैसे कार्य करते आ रहे हैं ये समाज के हित के लिए अच्छा है कोरी बुनकर समाज भी अब इस तरह की कार्य समाज के लिए अच्छी संदेश दे रहे हैं जिससे और भी समाज के लोग प्रेरणा स्रोत बनेगे। राधेश्याम कोरी के द्वारा समाज हित कार्य लगातार करते आ रहे हैं चाहे क्षेत्र में हो या सामाजिक क्षेत्र उनकी प्रयास कार्यक्रम के प्रति लगन बना हुआ है जो प्रशंसनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ महेश तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की इस तरह की कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है इससे बच्चों की बुद्धि विकास होती है कोरी बुनकर समाज के द्वारा पत्रकारों को सम्मान करके उन्होंने साबित कर दिया की समाज को आईना दिखाने का काम आखिर पत्रकार ही कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में सुरेंद्र कोरी, श्रीमती इतिश्री कोरी शिवकांत कोरी, विक्रांत कोरी, पवन कोरी, सुरेश कुमार कोरी, श्रीमती रेखा उरैहा, केशव कोरी, राजकुमार उरैहा, कृष्णा कोरी, श्रीमती कविता कोरी, श्रीमती सुमित्रा कोरी, सुनील कोरी शामिल रहे।