क्राइम मीटिंग में अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन का दिया आदेश*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

चांदन/बांका/ सोमवार 10 अक्टूबर को बांका पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर आनंदपुर ओपी परिसर में बेलहर क्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न थानाें के अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण एवं क्राइम मीटिंग की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया।चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एस डी पी ओ ने कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। तथा रात्रि गश्ती दीवा गस्ती तेज करने और विभिन्न लम्बित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को शीघ्र निष्पादित किया करें। तथा अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने की सुचना पर कार्रवाई होगी।लंबित सहित अन्‍य मामलों की समीक्षा क्राइम मीटिंग में एस डी पी ओ ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से बेलहर क्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बेलहर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान, जयपुर थाना अध्यक्ष मुरलीधर साव, रजौन थाना अध्यक्ष देवेंद्र राय, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शामिल थे। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व शराब बिक्री पर चर्चा करते हुए नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में बालू उत्खनन व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा। साथ ही फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ ने संबोधित करते हुए सभी थानाध्यक्षों को दिपावली,एवं छठ पूजा को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करने का आदेश दिया। उन्होंने शराब मामले हर हाल में शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर बल दिया है।