संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में गुना जिले से पत्रकार ने की दहेज मुक्त शादी,बनी चर्चा का विषय



दैनिक समाज जागरण

गुना: एक ऐसा सपना जो वर्तमान में सबके जहन में हैं परंतु धरातल पर लाये कौन? इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया हैं संत रामपाल जी महाराज जी ने 27 नवम्बर 2023 को सतलोक आश्रम उड़दन बेतूल में 101 जोड़े के दहेज़ मुक्त विवाह हुए यह विवाह जिसे संत भाषा में रमेनी भी कहते हैं गुना जिले से पत्रकार ने भी दहेज मुक्त शादी करके समाज में अनोखा संदेश दिया पत्रकार कमल दास निवासी कुंभराज जिला गुना का मधुदासी ग्राम दलपतपुर जिला सागर से हुआ इस दहेज रहित शादी में न घोड़ा, न डीजे , न बैंड, न बाराती, न मंडप और ना ही फेरे हुए। इन सब की बजाय मात्र 17 मिनट में संत गरीबदास जी महाराज की अमर वाणी के माध्यम से अपने गुरुदेव जी को साक्षी मानते हुए यह अनोखा विवाह संपन्न हुआ। आज के समय में जहां एक तरफ तो समाज में शादी जैसे अवसर पर तमाम प्रकार के साज-बाज, बनावटी चमक और दहेज आदि में अत्यधिक फिजूलखर्ची की जाती है,वहीं दूसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज के अनुयाइयों द्वारा बेहद सादगी पूर्ण तरीके से बिना किसी फिजूलखर्ची या दहेज के ही मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के माध्यम से विवाह संपन्न करा दिया जाता है।इसमें किसी प्रकार का आडंबर नहीं किया जाता है। इसी प्रकार संत रामपाल जी महाराज वर्तमान समाज से सभी प्रकार की बुराइयों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं