दैनिक समाज जागरण मे पढ़िये आज के महत्वपूर्ण और ताजा खबर। आज के समाचार पत्र मे उपराष्ट्रपति के द्वारा देश के न्यायपालिका पर उठाए गए सवाल को अपना प्रमुख खबर बनाया है। राहुल गांधी के सपने पर फिरा पानी को अखबार ने प्रमुखता से जगह दिया है जिसमे कर्नाटका में कास्ट सेंस को लेकर सरकार मे दुविधा है कि लागू करे या न करे। इसके अलावा बिहार सरकार के द्वारा 7 हजार महिला शिक्षिका की ट्रांसफर को मुख्य पेज पर जगह दिया है।
