*
शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर (नहटौर)
आपको बता दे एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा नाम से विख्यात दरबार फुलसंदा मे आषाढ़ पूनम गुरु पूजा पर्व का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से यज्ञ के साथ आरम्भ किया गया। तत्पश्चात सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे वालों के आशीर्वाद से बाबा के अनुनायी लाभान्वित हुए। स्थल दरबार में भारी संख्या में अनुयायियों का आगमन हुआ। पूनम गुरु पूजा पर्व पर दरबार फुलसंदा मे लाखों की संख्या मे बाबा के अनुयायी आये और साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा के आयोजन स्थल पर आते ही पूरा आयोजन स्थल एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा के जयकारे से गूंज उठा। वही भाजपा से मौजूदा विधायक ओम कुमार व उनकी पत्नी ने बाबा का आशीर्वाद लिया वही बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि परमेश्वर के अलावा कोई दूसरा पूजा व आराधना के योग्य नहीं है। पूजा के योग्य वहीं हैं जिसकी आराधना सभी देवी-देवता, पितृ गण आत्मा के उजाले में कर रहे हैं। इस बात को गहराई से समझना पड़ेगा। बाबा ने कहा कि सारे जहांन मे हिंदुस्तान ही देवताओं की पुण्य भूमि है। वेदों की उदगम स्थली है। हिन्दू ही देवताओं की अमृत संतानें है। सभी भक्तों को देवताओं का निरन्तर उद्भव करना चाहिए। तथा साथ ही वेंदो का जीवन में आत्मसात करना चाहिए। वही पुलिस प्रशासन भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहा