
समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख
मस्तुरी ।डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, परसदा वेद , मस्तूरी, के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की I जिसमे सिद्धांत गुप्ता ने विज्ञान में 92% अंक हासिल किए एवं यश गुप्ता ने वाणिज्य में 86% अंक हासिल करते हुए स्कूल का गौरव बढाया । उसी के साथ वैभव सिंह और प्रंजल कैवर्त जैसे कई छात्रों ने भी कक्षा 12 में 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं। कक्षा 10 में पूजा जायसवाल ने 83.2% अंक हासिल करते हुए स्कूल का गौरव बढाया है । सभी छात्रों ने शिक्षकों और स्कूल के मार्गदर्शन में रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
छात्रों ने न केवल शैक्षिक मानकों को पूरा किया है, बल्कि अनुशासन और समय-सारणी के सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, परसदा वेद , मस्तूरी, बिलासपुर की प्रबंधन समिति छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन की बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कि है। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।