दिवंगत डॉ दीपक भगत के अंतिम दर्शन के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में पहुंचा जनसैलाब*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह की रिपोर्ट

कटोरिया रेफरल अस्पताल के पदस्थापित दिवंगत डॉ दीपक भगत का पार्थिव शरीर शनिवार एक अक्टूबर को पहुंचे ही, उनके एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर अस्पताल पहूचने की सुचना की खबर में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग दिवंगत डॉक्टर दीपक भगत का मृत शरीर को दर्शन पाने के लिए व्याकुल थे। पार्थिव शरीर पहुंचते ही उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी के अलावा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि ने अश्रु भाव से श्रद्धांजलि दी।
 बता दें कि दिवंगत डॉक्टर दीपक भगत करीब 20 वर्षों से कटोरिया रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहे। 1 माह पूर्व कार्य के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ा और वह इलाज कराने के लिए बेंगलुरु चले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह उनके अंतिम दर्शन के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया परिसर में पार्थिव शरीर को रखा गया ।जहां कटोरिया प्रखंड के स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी लोगों के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन कर डॉक्टर के पार्थिव शरीर पर भाव भीनी पुष्पांजलि समर्पित की। और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर को सुल्तानगंज ले जाया गया जहां देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
इस मौके पर कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव ,कटोरिया के प्रतिष्ठित व्यवसाई टिंकू वर्णवाल ,विक्रम प्रताप सिंह, वासुदेव पंडित, सौरभ सिंह ,रेफरल अस्पताल कटोरिया प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार एचडी मंडल आदि चिकित्सक एवं आशा, ए एन एम, जीएनएम ममता आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। दिवंगत डॉक्टर दीपक भगत की मौत पर इनके धर्मपत्नी नमिता भगत बेटी अंकिता पुत्र अंकित आदि परिजन रो रो के बुरा हाल थे। वहीं बताया गया कि इनके निधन से पत्नी नमिता भगत कि बुरा हाल है जिसे अस्पताल इलाज चल रही है।