गौ माता की सड़ती लाश , जिम्मेदार कौन?

समाज जागरण दैनिक

विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़।बिहार बाजार के जेठवारा रोड पर पेट्रोल पंप के पास मृत पड़ी गौ माता पूरे इंसानियत को शर्मशार कर रही है । अगर देखा जाए तो इनके बदहाली का जिम्मेदार सीधे तौर पर प्रशासन ही है जोआवारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि जबकि सरकार का सख्त आदेश है की हर ग्राम सभा में एक गौशाला बनाई जाए तो आखिर ऐसी क्या मजबूरी है इनकी जो गौशाला नही बन पा रही है । खबर तो ये भी मिलती रहती है की गौ शाला बनवाने के नाम पर बहुत सारे प्रतिनिधि पैसा भी खा गए हैं और अभी तक चहर दिवारी तक नही बनी है। ऊपर से ले कर नीचे तक अधिकारी से ले कर प्रतिनिधि तक सब सिर्फ बंदर बांट पर लगे हुए हैं। ब्लाक ऑफिस में सब कार्य के अलग अलग पर्सेंटेज बने हुए है। आखिर गौ माता की ये दुर्दशा कब तक होती रहेगी जो सरकार गौ माता के नाम पर बनी हो क्या उनको गौ माता की ये दुर्दशा नही दिखती है।