दिवंगत एमएलसी सह बीएसटीए के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई



बिहार (पटना)- बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष तथा बिहार विधान परिषद् के सदस्य सह निवेदन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे के श्रद्धांजलि सभा में उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण संवेदना व्यक्त की गई एवं उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई तरैया के सचिव डॉ० पंकज भारती ने कहा कि युगद्रष्टा माननीय श्री केदारनाथ पाण्डे हमलोगों के प्रेरणास्रोत थें। वे एक प्रखर शिक्षाविद्, शिक्षक राजनीति का महान विभूति, विलक्षण नेतृत्व एवं दूरदर्शी सोच के साथ-साथ हरदिल अजीज थे, जिनको हमने खो दिया है। वे शिक्षा व शिक्षकों के अवाज थें, जिन्होंने शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का कार्य किया, उनका अचानक से दुनिया छोड़कर चले जाने से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है एवं उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। वे एक दल में रहते हुए भी दलगत राजनीति से ऊपर थे इसलिए अजातशत्रु थे, जिनका सम्मान हर दल के नेता करते थे। आगे डाॅ. पंकज भारती ने बताया की स्वर्गीय पाण्डे वे एक वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक और कुशल समाजसेवी एवं उत्कृष्ट चिंतक थे। वे एक ऐसे विरल व्यक्ति थे जिन्होंने अंतिम समय तक विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष जारी रखा। वे सभी लोगों के लिए सुलभ थे। उनके लिए न तो कोई बड़ा और ना ही कोई छोटा, सभी के साथ भ्रातृत्व एवं मित्रवत व्यवहार था, जिन्हे समाज के हर वर्ग से स्नेह प्राप्त था। वे समतावादी विचारधारा के युग पुरूष थें।
मौके पर उपस्थित सीवान जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सक्रिय पदाधिकारी विश्वजीत सिंह तोमर ने कहा कि माननीय केदारनाथ पांडे का चिर-निंद्रा में सो जाना एक युग के समापन जैसा है, उनके निधन से एक ईमानदार नम्र और चरित्रवान सियासतदान और एक परिपक्व नेता से हमलोग महरुम हो गए हैं। उनके उदारवादी विचारों का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि है, उनकी प्रेरणा उनका मार्गदर्शन और आदर्श मंत्र हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और हर स्नेही को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
गोपालगंज जिला से आए शिक्षक नेता लालबाबू सिंह व राजन कुमार रावत ने कहा कि केदारनाथ पाण्डे शिक्षकों के सच्चे हितैषी व मुखर आवाज थे,उनके अचानक चले जाने से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, वह कभी नहीं और कोई नहीं भर पाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों शिक्षकों के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अनेकों वरिष्ठ मंत्री, सारे राजनीतिक दल के एमएलए एवं एमएलसी शामिल हुए, सभी ने केदारनाथ पांडे जी के तस्वीर के ऊपर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान बिहार के तमाम जिलों से आये संघ के जिला सचिव, जिला अध्यक्ष, अनुमंडल सचिव, अनुमंडल अध्यक्ष सहित अनेकों अधिकारी मौजूद रहें।