शिक्षा व शिक्षाकर्मियों की समस्यायों के निदान बाबत प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव से मिला : फैक्टनेब

पटना ।

शिक्षा व शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्यायों के निदान बाबत तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डाॅ संजय कुमार सिंह एवं कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डाॅ संजीव कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से मुलाकात कर संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों का बकाया समस्त अनुदान राशि भुगतान करने का अनुरोध किया। माननीय विधान पार्षदों ने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया कि समस्त बकाया अनुदान राशि को क्रमशः दो किस्तों में विमुक्त करने का प्रयास किया जाय। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया।
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों का शैक्षणिक सत्र 2014-17 से अब तक कुल सात शैक्षणिक सत्र का परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि राज्य सरकार के पास बकाया है ‌। राज्य सरकार की उदासीनता, शिक्षा विभाग की लापरवाही एवं विश्वविद्यालय की शोषण प्रवृति के कारण संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के लगभग पच्चीस हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अपने परिजनों के साथ भुखमरी और बिमारी हालात झेलने को विवश हैं।
फैक्टनेब की मांग है कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों को सम्मानजनक वेतनमान निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाये तथा समस्त बकाया अनुदान राशि ( इन्टर खण्ड सहित) बढ़ीं हुईं महंगाई दर पर सुद सहित एकमुश्त भुगतान किया जाये।