दिल्ली के अस्पताल बिना योग्य सर्जन के हो रहा था सर्जरी। पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार।

दिल्ली के अस्पताल में भंडाफोड़, नकली दस्तावेज़, यादृच्छिक दवाएं, गंभीर रोगियों को बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस

At busted Delhi hospital, fake documents, random drugs, ambulances to move out serious patients

दिल्ली के एक ऐसा हास्पिटल जो बिना योग्य सर्जन के कर रहा है सर्जरी। अस्पताल लोगों को सस्ते मे अच्छे ईलाज करने तथा जरुरत योग्य सभी दवाईयाँ मुहैया कराने का झांसा देकर अयोग्य डाक्टर के मदद से करवाता है सर्जरी। मरीज को आपरेशन करने के लिए देता है बहुत सारे दवाईयाँ और इंजेक्शन, मरीज के हालत बिगड़ने पर ले जाता है आस-पास के हास्पिटल मे। हास्पिटल के मालिक के पत्नि एक लैब टेक्निशियन और इस गिरोह से जुड़े एक सर्जन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस धोखाधड़ी के कारण हुई कई मौतों की जांच कर रही है।

नयी दिल्ली : पुलिस ने एक ऐसे अस्पताल का भंडाफोड़ किया है जो कि पूरी तरह से व्यवस्थित है और दिल्ली के पौष एरिया कहे जाने वाले ग्रेटर कैलाश-1 मे स्थित है। हास्पिटल के पास मे एक के बाद एक आपरेशन करने के लिए आपरेशन थियेटर है अगर कुछ नही है तो सिर्फ एक अनुभवी सर्जन। बिना योग्य सर्जन के ही या कहे अयोग्य सर्जन के द्वारा इस अस्पताल मे आपरेशन किए जाने का मामले सामने आने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है।

Toi में छपे खबर के मुताबिक अग्रवाल मेडिकल सेंटर के द्वारा किफायती दरों पर बेहतरी ईलाज का झांसा दिया जाता है। मरीज के जानकारों का कहना है कि उनको एक ऐसा प्लान दिखाया गया जिसमें उनका सस्ते मे ईलाज होगा। पुलिस ने इस अस्पताल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो डाक्टर है जो बिना योग्यता के ही आपरेशन को अंजाम दे रहे थे।