दिल्ली में मुंगेरीलाल केजरीवाल का शीश महल टूटकर चकनाचूर होकर रहेगा — मोहन लाल गिहारा*

(*मंदिरों के पुजारी और ग्रंथियां की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं केजरीवाल* )


*नई दिल्ली 9 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अलीबाबा चालीस चोर गैंग के जितने भी नेता हैं वह केजरीवाल को कितना भी समर्थन दे ले इस बार केजरीवाल का जो मुंगेरीलाल का हसीन सपनों का शीश महल है वह टूटकर चकनाचूर होकर रहेगा और केजरीवाल सरकार को इस बार दिल्ली से अपना बोरिया बिस्तर उठकर जाना होगा और इसके तमाम मंत्री तिहाड़ जेल में होंगे क्योंकि वह अभी जमानत पर स्वयं केजरीवाल भी बाहर हैं*

*मोहन लाल गिहारा ने कहां की विपक्ष कितना भी जोर लगा ले इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर कर ही हम दम लेंगे कितने भी जनता को लालच दे दे कोई भी उनकी बातों में नहीं आने वाला केजरीवाल सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का शोषण किया है केजरीवाल सरकार ने जो कुछ भी किया है पूंजी पति लोगों के लिए किया है अपनी जेब भरने के लिए किया है दिल्ली में गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं किया सब छलावा है अब दिल्ली की जनता केजरीवाल के छलावे में नहीं आने वाली दिल्ली की जनता सब समझ चुकी है जब केजरीवाल सरकार ने पंजाब की महिलाओं को ₹1000 नहीं दिए जो उसने वहां वादा किया था तो दिल्ली में क्या देगा पिछले लंबे अरसे से मस्जिदों के मौलानाओं को तनक नहीं मिल रही है वह बेचारे रो रहे हैं तो दिल्ली में पुजारी और ग्रंथियां को कहां से देंगे यह सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी है दिल्ली की जनता पंडित पुजारी ग्रंथि सब समझ चुके हैं कि यह चुनावी जुमला है उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला इसीलिए चारों तरफ केजरीवाल सरकार की हंसी में मजाक उड़ रही है उन्हें शर्म आनी चाहिए और ऐसी जन भावना को ठेस पहुंचाने वाली घोषणा केजरीवाल सरकार को नहीं करनी चाहिए*

*उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पहले तो मंदिरों का भगवान के ऊपर कितनी ही गलत बयान बाजी दी भगवान राम के मंदिर को लेकर भी कितनी बार उन्होंने गलत बयान बाजी दी केजरीवाल ने कभी भी भगवान राम को उसके अस्तित्व को नहीं स्वीकारा आज चुनाव आने के बाद वोट बैंक की खाते मंदिर के पुजारी गुरुद्वारा के ग्रंथियां को गुमराह करने का काम कर रहे हैं*

Leave a Reply