जंगीगंज से धनतुलसी मार्ग को फोर लेन और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण को सौंपा पत्र
भदोही। भदोही के सांसद डॉ विनोद बिंद ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से गुरुवार को मुलाकात करते हुए संसदीय क्षेत्र भदोही के अंतर्गत एन•एच- 19 प्रयागराज- वाराणसी मार्ग के भदोही जनपद के सबसे लंबे सड़क मार्ग जंगीगंज से कोनिया क्षेत्र के डेंगूरपुर तक 30 किलोमीटर के इस रास्ते को फोरलेन करने व कोनिया क्षेत्र के डेंगूरपुर धनतुलसी में गंगा नदी पर पीपा पुल के स्थान पर स्थाई पुल का निर्माण करते हुए भदोही जनपद को एन एच- 19 से मिर्जापुर जिले के एन•एच -35 तक पुल निर्माण करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
फोन पर वार्ता करने पर सांसद भदोही डॉ विनोद बिंद ने मैंने केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात करते हुए उनको भदोही जनपद की पौराणिक महत्ता और पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर विचार साझा किया। सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी के नजदीक डेंगुरपुर धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण कराने से विंध्य क्षेत्र और मैहर काशी से जनपद के जुड़ाव और पर्यटन रोजगार के अवसर को लेकर सार्थक चर्चा हुई। नितिन गडकरी जी द्वारा मांग पत्र को लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनपर कार्य योजना मंगवा कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
