समाज जागरण दिल्ली
नई दिल्ली 09 फरवरी 2025।। भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए दिल्ली NDMC के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “जनता को पीएम मोदी की गारंटी और विजन पर भरोसा है। दिल्ली की जनता भी डबल इंजन वाली सरकार चाहती थी । यमुना नदी, जिसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने नाले में बदल दिया था, उसे साफ किया जाएगा।
दिल्ली मे एएनआई समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा ” सड़कों की हालत सुधारी जाएगी। साफ पानी मुहैया कराया जाएगा…जनता बदलाव चाहती थी और नतीजा यह हुआ कि दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनी…”
चहल ने कहा है कि जिस प्रकार से नई दिल्ली मे एनडीएमसी का विकास हुआ है उसी प्रकार से पूरे दिल्ली का विकास किया जायेगा। आप पार्टी का जनता ने सुपड़ा साफ कर दिया है क्यों कि 10 साल तक सिर्फ आरोप प्रत्यारोप के राजनीतिक करते रहे। दिल्ली मे बहुत सारे काम होने से जिसमे यमुना का सफाई, प्रदुषण नियंत्रण प्रमुख है।