समवेत प्रयास से ही डेंगू पर पाएँगे विजय: बद्रीप्रसाद वर्मा

डेंगू तथा संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु केस बेस्ड एक्टिविटी का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।हमे स्वयं और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखना है तो डेंगू और अन्य संचारी रोगो पर विजय पानी ही होगी।यह हम समवेत प्रयासो से निश्चित रूप से करने मे सफल होंगे।
उपरोक्त बातें बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने ब्लाक सभागार मे आयोजित डेंगू और अन्य संचारी रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु केस बेस्ड एक्टिविटी के उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की।
सफाई कर्मियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ सन्तोष कुमार ने कहा कि सफाई कर्मी एकजुट होकर स्तरीय जनसहयोग व दवाओं को लेकर जिम्मेदारी से कार्य करेंगे तो पूरी तरह से संक्रमण को रोका जा सकेगा।
एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण मे लापरवाही बरतने वाले सभी सफाई कर्मी और सचिव नपेंगे। संचारी रोग का नियंत्रण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है ,इसमे कोई भी ढिलाई बड़े नुकसान का कारण हो सकती है।
डेंगू के केस मिलने की स्थित में वहाँ स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक दवायें वितरित की व्यवस्था होगी। कुल 10 फाॅगिंग मशीनो से एंटी लार्वा के छिड़काव और फाॅगिंग कराने के निर्देश दिए गए।
उन्मुखीकरण बैठक मे बीडीओ बद्री प्रसाद गौंड , प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,एचईओ सतीश गुप्ता, स्वास्थ्य सुपरवाइजर राकेश कुमार ,बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव ,मनीष गुप्ता सहित सभी सफाई कर्मी शामिल रहे।