डेंटल काॅलेज ने सेंट जेवियर्स स्कूल में “मुस्कुराता भारत अभियान” तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के ऑर्थोडॉन्टिक्स और डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स विभाग ने सेंट जेवियर्स स्कूल में दिन मंगलवार को “मुस्कुराता भारत अभियान” तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसायटी द्वारा शुरू किए गए ‘स्माइल भारत अभियान’ के एक भाग के रूप में लगभग 60 स्कूली छात्रों का सर्वेक्षण किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों की दांतों की जांच एवं सफाई संबंधित चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। दांतों की गंभीर बिमारियों से बचने के लिए नियमित साफ- सफाई एवं अच्छी आदतों को अपनाने की भी सलाह दी गई। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सर्वेक्षण प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. अंशू साहू के मार्गदर्शन में हुआ तथा और इस परियोजना का नेतृत्व डॉ रघु रंजन, डॉ शोवन रॉय और डॉ पारुल प्रिया ने किया। वहीं अभियान का समन्वयन स्नातकोत्तर तथा प्रशिक्षुओं ने किया। मौके डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि दांत सौंदर्य का काफी महत्वपूर्ण अंग है। इसकी देखभाल एवं नियमित साफ- सफाई करना बहुत ही जरूरी है।