दैनिक समाज जागरण
शिकोहाबाद। उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से आवास विकास कॉलोनी की जमीन पर लगाई जा रही बालू मंडी पर कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने मौके पर मिले बालू से भरे 11 ट्रक और डंफर को सीज कर दिया। एसडीएम की कार्यवाही से बालू के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर तहसील क्षेत्र में नौशेरा के पास अवैध रूप से बालू, मौरम विक्रय मंडी लगाने की सूचना एवं शिकायत मिली। जिस पर एसडीएम और सीओ द्वारा जांच की गई। मौके पर 11 ट्रक अवैध रूप से मौरंग बालू के परिवहन में लिप्त पाए गये। जांच में इनके द्वारा खनन के नियमों और जीएसटी के नियमों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद सभी 11 ट्रकों को सीज किया गया। उक्त कार्यवाही में खनन विभाग,जीएसटी विभाग,आरटीओ विभाग को सूचना करके संयुक्त कार्यवाही कराई गई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त स्थल पर बाहर से लाए गए मौरम के ट्रकों को खड़ा करके बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए टीम को इकट्ठा करके गंभीरता पूर्वक जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि ऐसे कई ट्रक बिना रॉयल्टी या दूसरे स्थल की रॉयल्टी पर किसी अन्य स्थल के लिए निकले हैं। वह भी यही गलत ढंग से विक्रय कर रहे हैं,और जीएसटी की भी चोरी कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी की कार्यवाही के बाद बालू से भरे ट्रकों को खड़ा करके अवैध रूप से विक्रय करने वालों में खलबली मच गई। फोटो संख्या चार नौशहरा के समीप अवैध रूप से बालू के ट्रकों को लाकर बिक्री करने की जांच करते हुए उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा और सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह।