दीपावली धनतेरस को लेकर देवनगर रहा गुलजार, झाड़ू का रहा महत्व, खूब हुआ खरीदारी।


धनतेरस पर श्रद्धालुओं देव सूर्य मंदिर उमड़ा भीड़, देव सूर्य मंदिर के बाहर दो पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर को पूजा करने के लिए लगा कतार।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 23 अक्टूबर 2022 :- धनतेरस को लेकर रविवार के दिन औरंगाबाद जिला के देव नगर ,गुलजार रहा। और सभी दुकानदार अपनी दुकान सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे रहे। देव नगर पंचायत के बाजार में लोगों को भीड़ देखने को मिला। लेकिन कुछ लोग धनतेरस को लेकर असमंजस में पड़े रहे। कोई शनिवार का धनतेरस में खरीदारी किया। तो कोई रविवार का दिन शुभ मुहूर्त मानकर सामानों का खरीदारी किया। देव नगर के बर्तन दुकान इलेक्ट्रॉनिक दुकान के साथ-साथ झाड़ू का महत्व खूब रहा और हर लोगों के हाथों में एक झाड़ू देखने को मिला। दुकानदारों को झाड़ू का बिक्री खूब हुआ हालांकि धनतेरस पर देव सूर्य मंदिर पर गाड़ी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ा और देव सूर्य मंदिर के बाहर दो पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर को पूजा करने के लिए कतार लग गया। सभी को बारी-बारी से पूजा किया जा रहा था। इस मौके पर देव थाना के पुलिस देव बाजार में ग्राहकों के सुरक्षा में लगे हुए थे।