दीपावली धनतेरस को लेकर देवनगर रहा गुलजार, झाड़ू का रहा महत्व, खूब हुआ खरीदारी।


धनतेरस पर श्रद्धालुओं देव सूर्य मंदिर उमड़ा भीड़, देव सूर्य मंदिर के बाहर दो पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर को पूजा करने के लिए लगा कतार।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 23 अक्टूबर 2022 :- धनतेरस को लेकर रविवार के दिन औरंगाबाद जिला के देव नगर ,गुलजार रहा। और सभी दुकानदार अपनी दुकान सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे रहे। देव नगर पंचायत के बाजार में लोगों को भीड़ देखने को मिला। लेकिन कुछ लोग धनतेरस को लेकर असमंजस में पड़े रहे। कोई शनिवार का धनतेरस में खरीदारी किया। तो कोई रविवार का दिन शुभ मुहूर्त मानकर सामानों का खरीदारी किया। देव नगर के बर्तन दुकान इलेक्ट्रॉनिक दुकान के साथ-साथ झाड़ू का महत्व खूब रहा और हर लोगों के हाथों में एक झाड़ू देखने को मिला। दुकानदारों को झाड़ू का बिक्री खूब हुआ हालांकि धनतेरस पर देव सूर्य मंदिर पर गाड़ी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ा और देव सूर्य मंदिर के बाहर दो पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर को पूजा करने के लिए कतार लग गया। सभी को बारी-बारी से पूजा किया जा रहा था। इस मौके पर देव थाना के पुलिस देव बाजार में ग्राहकों के सुरक्षा में लगे हुए थे।

  • लोकतंत्र सेनानी आचार्य पंकज जी को पत्नी शोक
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसीहरहुआ क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी आचार्य रामजी द्विवेदी ‘पंकज जी’ की पत्नी रामा देवी उम्र 74 वर्षीय का बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया।निधन के समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुभचिन्तकों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।जिनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर…
  • श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ 03588, जगह-जगह लगाए शिविर
    महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का काशी, में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ 03588 श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है। प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के नेतृत्व में जिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष की के निवास कबीर चौरा पर श्रद्धालुओं को नाश्ता, और मार्ग दर्शन का सहयोग प्रदान कर…
  • कानपुर में दूसरी शादी के लिए युवती की हत्या में 5 के खिलाफ रिपोर्ट : पति ससुर गिरफ्तार
    दहेज के लिए दूसरी शादी के इरादे से हत्या का आरोप सुनील बाजपेईकानपुर। यहां दहेज की मांग नहीं पूरी करने परदूसरी शादी के लिएयूपी की हत्या कर दी गईइस घटना मेंपांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करकेपति और ससुर को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया हैयह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के खाडेपुर इलाके…
  • सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेज रकम की कर रहा था डिमांड,4 साल बाद गुजरात से गिरफ्तार
    मानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलताविजय तिवारीउमरिया चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों की माने तो मानपुर पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।विदित हो कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर नाबालिक की अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड कर रहा…
  • श्री राम फायनेंस ने शुरू किया ग्रीन फायनेंस
    उमरिया- अपने बढ़ते कदमों के साथ लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए श्री राम फायनेंस कंपनी ने डीजल- पेट्रोल गाडियां का फायनेंस तो करती ही हैं साथ में अब कंपनी बैटरी चलित वाहनों को भी फायनेंस करेगी, इसके लिए आज से ग्रीन फायनेंस शुरू कर दिया गया है,…