पत्रकारिता की गरिमा तथा पत्रकारों का सम्मान जरूरी – मुख्य सूचना आयुक्त

आईरा ने बिसौली में किया पत्रकारों का सम्मान

बिसौली बदायूं। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आईरा के संरक्षक कैप्टन राम सिंह यादव की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता की उपस्थित में रविवार को पत्रकारिता पर विचार गोष्टी तथा पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है मीडिया समाज का सजग प्रहरी है पत्रकारिता की गरिमा तथा पत्रकारो का सम्मान जरुरी है। पत्रकारिता से समाज जागरूक होता है। पत्रकारिता में अपनी पहचान समाज में छिपे तत्थो को दिखाकर बना सकते है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता, मुकेश वशिष्ट, राजीव गुप्ता, सचिन जौहरी, शेष मणि मिश्रा, चन्द्रपाल शर्मा, सुनील मिश्रा, हिरदेश तिवारी, आई एम खान, अब्दुल फरीद, विजय गौतम को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता का भव्य स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन राम सिंह यादव, हिन्दुस्तान तहसील प्रभारी सचिन जौहरी, आईरा जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह कार्यक्रम संयोजक राहूल गुप्ता अखिलेश मिश्रा ने माला पहनाकर पटका पहनाकर तथा बाबा श्याम का चित्र देकर स्वागत किया। मौजूद पत्रकारो ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आज की पत्रकारिता पर विचार गोष्टी को वरिष्ट पत्रकार हरीश गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश वशिष्ट, सचिन जौहरी, आई एम खान, अब्दुल फरीद ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष संरक्षक आईरा कैप्टन राम सिंह यादव ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आईरा जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह ने किया। पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मोनू महाजन, सविता शर्मा, रेनू अग्रवाल, धीरेश सिंह, मोहित कुमार, राशिद खान, दीपक, सर्वेश गुप्ता, सुमित, आदित्य, मो. नसरूदीन, पवन, विनायक मिश्रा, सत्यम मिश्रा, अनुभव शंखधार, राजकुमार मौर्या, मिथुन सक्सैना, गौरव शंखधार, इकरार अली, प्रदीप कुमार, अभिषेक आर्य, शिशुपाल सागर, राहूल शाक्य, अखिलेश श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सैना, सर्वेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।