शिवगंज- प्रदेश के 65 हजार स्कूलों को अब तक समग्र शिक्षा का बजट जारी नही होने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री, आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान जयपुर, अतिरिक्त निदेशक वरिष्ठ परियोजना व शिक्षा निदेशक मा. शि. बीकानेर को ज्ञापन भेजकर अविलम्ब बजट जारी करने की मांग की।
संगठन के गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि वित्तीय वर्ष के अन्तिम माह मार्च को समाप्त होने में मात्र 10 से 15 दिन शेष रहे है लेकिन बडे खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि प्रदेश की 65 हजार सरकारी स्कूल बजट के किए तरस रही है क्योंकि बजट के अभाव में मूलभूत सुविधाएं जैसे-पानी बिजली बिल, टुट-फुट, टॉयलट सफाई के लिए लगभग 50 हजार से एक लाख रूपये आने थे लेकिन पीईईओ स्कूलों को 80 हजार रूपये कम्यूटर व फर्निचर खरीद, टी एल एम गतिविधियों, कंटिजेन्सी आदि के लिए तथा खेल सामग्री खरीदने के लिए करीब 25 हजार रूपये की राशि मिलती थी। जिन्हें वर्षभर में खर्च होना होता है लेकिन इस बार वितीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष रहे है ऐसे सम्भावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि और विलम्ब हुआ तो बजट लैप्स होने से स्कूलो की स्थिति खराब हो जायेगी। अब बजट कब जारी होगा और कब खर्च होगा की स्थिति बन रही है। शायद इस महिने में एस एन ए की साईट भी नही चलती है। इस बार तो वार्षिक उत्सव व कैरियर मेले का आयोजन भी बीना बजट के संस्थाप्रधान ने उधार लेकर के करवा लिया। लेकिन बजट को लेकर के शिक्षक एवं संस्था प्रधानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहलोत ने समग्र शिक्षा अभियान से 65 हजार सरकारी स्कूलों को अविलम्ब बजट जारी करके चरमरा रही व्यवस्था को बहाल किये जाने की आवश्यकता जताई।