माघ पूर्णिमा के दिन मां अन्नपूर्णा के दरबार पर भोग वितरण

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड)13 फरवरी 2025:– सरायकेला जिले के आदित्यपुर बस्ती स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर में माघ पूर्णिमा के दिन माँ अन्नपूर्णा की पूजा कर भोग के रूप में खिचड़ी खीर का वितरण किया जाता है . इस मौके पर अन्नपूर्णा मंदिर के क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां दूर-दराज से लोग मां अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचे जहां भक्तों ने भोग ग्रहण कर माता से माघ पूर्णिमा के दिन आशीर्वाद मांगा | इस मौके पर
अध्यक्ष अजय नंदी एवं संजय सतपथी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा मंदिर को और बड़ा करने के लिए मंदिर का निर्माण किया जा रहा

मंदिर में सहयोग के लिए विशेष अपील करते है, कि आप किसी से भी जो सहयोग हो मंदिर QR कोड में डायरेक्ट मंदिर फाउंडेशन में भेज सकते है |

उल्लेखनीय है कि यहाँ श्रीश्री सार्वजनिक अन्नपूर्णा पूजा, माँ अन्नपूर्णा जन कल्याण संघ के द्वारा वर्ष-1945 से प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता है, जिसे चैती दुर्गा पूजा या मा बाशांति पूजा के रूप में किया जाता , जिसमें आस-पास के महिला-पुरुष पूरे उल्लास के साथ शरीक होते हैं. पूजा की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों संपन्न हुई बैठक में पूजा कमिटी का पुर्नगठन भी किया गया था , जिसमें अजय नन्दी को अध्यक्ष, संजय सत्पथी व अमित नन्दी को उपाध्यक्ष,उत्तम पॉल को सचिव, विश्वजीत पॉल को कोषाध्यक्ष , तथा राधाकांत नंदी उर्फ़ चिमा को कैशियर का दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply